सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23
#COVID19_SAGAR
सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है।
आज सोमवार की दोपहर के टैस्टिंग के परिणाम के अनुसार दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं । ईनको बीएमसी में एडमिट कर लिया गया है। पहला व्यक्ति सागर सादर बाज़ार निवासी है जिसकी उम्र लगभग ५५ वर्ष है। दूसरा व्यक्ति ग्राम रोन गढ़ा कोटा निवासी ३५ वर्ष का है। सागर जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है । जिनमे 17 एक्टिव मरीज है। पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक मरीज की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हुई।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*प्रवासी मजदूरो की कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने*
झोला छाप डॉक्टर से बढ़ी मुसीबते
उधर आज कलेक्टर प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने सिंधी कैंप एवं पटेल नगर का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
दरअसल झोला छाप डॉक्टर ने मुसीबते बढ़ा दी है। उसके द्वारा कई लोगो का इलाज किया गया है। इस दौरान कई लोग सम्पर्क में आये है। हालांकि जिन्होंने इलाज कराया ऐसे एक दर्जन से अधिक लोग स्वयं प्रशासन के सामने आए है। ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें