Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

सागर। सेवादल काँग्रेस  सागर ने नरयावली नाका स्थित मस्जिद मे रूके बिहार के 21 छात्रों को राशन सामग्री पहुचाकर मो.अनीस और गब्बर खान का सहयोग कर देश की गंगा जमना तहजीब को आगे बढाया।
तत्पश्चात 42वे दिन भी 15 गरीब-कामकाजी महिलाओं और जिले के बाहर के फंसे मजदूरों राशन उपलब्ध कराके उनकी परेशानी कम करने की छोटी सी कोशिश की। 

पढ़िए: सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

राशन में आटा-दूध-चावल-बिस्किट-दाल सेवादल की ओर से वितरित किया गया। आज के सहयोग अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, अंकित यादव,आर्यन नामदेव,मोनू मस्त आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive