Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

सागर।  भारतीय स्टेट बैंक सागर ने जिले में स्थित समस्त शाखाओं में पदस्थ स्टॉफ के सौजन्य से कोरोना संक्रमण में बचाव कार्य तथा सामाजिक उपयोगिता हेतु आपसी सहयोग कर 2 लाख 21 हजार रूपये का बैंकर्स चेक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को सौपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक  श्री संजीव कुमार, सहायक महाप्रबधक संजय शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री डीके जैन, मुख्य प्रबंधक सिविल लाईन सागर श्री डीएस भाटी, प्रबंधक श्री ध्यान चंद यादव एवं जिला समन्यक श्री संदीप खरे मौजूद थे।

पढ़े : मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

क्षेत्रीय प्रबंधक  संजीव कुमार ने कलेक्टर को बताया कि स्टेट बैंक द्वारा जिले में इस समय 32 शाखाओं एवं 227 किओस्क (ग्राहक सेवा केन्द्र) के माध्यम से लगातार बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहे है। कोरोना वायरस के रूप में आगे भी कार्यरत रहेंगे। टोटल लॉकडाउन के समय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये लगभग दो लाख जनधन खाता धारकों को सेवाए प्रदान की गई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com