कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज, आठ नए मरीज मिले
#COVID19_SAGAR
सागर । सागर जिले के लिए रविवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की रविवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। 19 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।
अब डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 69 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।
अब डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 69 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।
पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी मंत्री गोविन्द राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे
मां ने कोरोना को बच्चे के पास फटकने तक नही दिया
एक मां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई उसका नवजात शिशु था । जो मां के बिना नहीं रह सकता था। अतः ना चाहते हुए भी संक्रमित मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अपने साथ रखने का निर्णय लिया एवं डटकर कोरोना वायरस से लड़ने का निर्णय लिया और अंत में मां की जीत हुई कोरोना हार गया मां ने अपने कलेजे के टुकड़े पर आंच भी नहीं आने दी उसका बच्चा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रहा और आज बड़े ही हर्ष के साथ स्वस्थ जच्चा बच्चा दोनों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं। मां है तो ,सब संभव है।
पढ़े : कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां
आज 8 पाॅजिटिव मरीज मिले
सागर। सागर जिले में कोरोना मरीजो का निकलना जारी है। बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिंसमे एक नर्स भी शामिल है।
इनमें 31 वर्षीय महिला सदर बाजार, 45 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 35 वर्षीय पुरूष बीना, 45 वर्षीय पुरूष खुरई सागर, 48 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 75 वर्षीय पुरूष बाहूबली काॅलोनी, 42 वर्षीय पुरूष जाट पथरिया एवं 23 वर्षीय महिला एनडीएच सागर शामिल है।
जिले में मरीजो की संख्या181 ही चुकी है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें