Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ 
होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर  ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19

सागर ।  सागर जिले के लिए सोमवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। सातों मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने तालिया बजाकर और मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि यह हमारे लिये सुखद पल है कि आज 7 मरीज बीएमसी से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। श्री लारिया, कलेक्टर श्रीमती मैथिल और मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले सातों मरीजों को बधाई दी।
अब डिस्चार्ज होने वाले सातों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।   

पढ़े : MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला
                      
कलेक्टर  ने  बढााया बीएमसी के चिकित्सा स्टॉफ का उत्साह

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने सोमवार को बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा स्टॉफ के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि आप लोगों ने कोरोना वायरस से लड़ाई में जिस लगन, मेहनत और टीम भावना के साथ काम किया है। वह प्रषंसनीय है। इससे मरीज लगातार स्वस्थ्य हो रहे हैं। आज सोमवार को भी सात मरीज यहां से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे हैं। यह हमारे लिये खुषी की बात है।
इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, डा. रमेष पाण्डे, इंचार्ज कोविड हास्पिटल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।

एबीपी न्यूज़
सागर में गर्मी की मार,लॉक डाऊन में खुले बाजार,पसरा सन्नाटा


सागर में 86 हुए पॉजिटिव

सागर । आज 25 मई की शाम 6 बजे तक सागर में कोरोना की पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 86 हो गई है।अब तक कुल 3 मौतें हुई हैं 19 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है । 3लोगों का इलाज बाहर चल रहा है । शेष 61 का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।
कुल 86 मरीज में से सागर कैंटोनमेंट के सदर बाजार क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive