बीड़ी निर्माण और विक्रय को लेकर राहत, कोविड 19 के सतर्कता सम्बन्धी आदेश का करना होगा पालन ,बीड़ी उधोग संघ ने माना आभार

बीड़ी निर्माण और विक्रय को लेकर राहत, कोविड 19 के सतर्कता सम्बन्धी आदेश का करना होगा पालन ,बीड़ी उधोग संघ ने माना आभार



सागर। कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊंन के कारण सभी तरह जे व्यापार बन्द रहे।  अब रभट मिलने लगी है। वर्क एट होम का सबसे कारगर माध्यम बीड़ी निर्माण  है।  मध्यप्रदेश बीड़ी उधोग महासंघ और अन्य जुड़े संगठनों के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया था।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा और केंद्र सरकार के नए आदेशो के पालन में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  कण्टेन्मेंट क्षेत्र छोड़कर बीड़ी निर्माण उधोग और उसके अनुषांगिक गतिविधियों को सोशल डिस्टेंस और कुछ अन्य हिदायतों के साथ कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए है।

आदेश के अनुसार बीड़ी उद्योग संघ की ओर से कलेक्टर सागर को प्रस्तुत ज्ञापन दिनांक
02-06-2020 से लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देशों के कारण तेंदूपत्ता से बीडी निर्माण एवं विक्रय संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया में उत्पन्न गतिरोध को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया है ।  इसको लेकर  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों कांफ्रेंस में मुख्य सचिव, म0प्र0 शासन द्वारा भी भारत सरकार, गृह मामलों के मंत्रालय, के द्वारा जारी आदेश क्रमांक 40-3/2020-DM-TA) दिनांक 15-04-2020 तथा 01-09-2020 केप्रावधानों के अंतर्गत उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । 

 पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर


ये निःर्देश  हुए जारी 
★सम्पूर्ण सागर जिले में (अधिसूचित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर) बीड़ी निर्माण उद्योग,
उसकी आनुषंगिक गतिविधिओं सहित गृह मंत्रालय द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य दिशा निर्देशों के अधीन प्रारंभ हो सकेगा।

★संचालक/प्रबंधक केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल एवं कंपनी ट्रांसपोर्ट में सोशल डिस्टेसिंग के उद्देश्य से प्रत्येक दो व्यक्तियों के मध्य 8 फीट की दूरी (दो गज की दूरी) बनाये रखना तथा फेस मास्क लगाये जाना सुनिश्चित करेंगे | संचालक/प्रबंधक को फेस कपर का पर्याप्त स्टाक रखना होगा ।

★कार्यस्थलों में नॉन कान्टॅक्ट थर्मल स्केनर से शारीरिक तापमान लेने, हैण्ड वॉश तथा अधिमानतः टच फ्री मैकेनिजम वाले सेनेटाईजर की पर्याप्त सुविधाएँ सभी प्रवेश एवं निर्गम द्वारों/स्थलों तथा कॉमन एरिया में सुनिश्चित करना होगी तथा सम्पूर्ण कार्यस्थल, कॉमन सुविधाओं एवं मानव संपर्क में आने वाली समस्त वस्तुओं उदाहरणार्थ दरवाजों के हैण्डल इत्यादि का निरंतर सेनेटाईजेशन करना अनिवार्य होगा । यह सेनेटाईजेशन शिफ्टों के मध्य भी किया जायेगा ।

पढ़िए : हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
 भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत


★इसके अतिरिक्त हैण्ड वॉश तथा सेनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में कार्यस्थल पर उपलब्ध कराने होगें। कार्यस्थलों में पाली बदलाव के बीच एक घण्टे का अंतर रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों के भोजन अंतराल पृथक-पृथक पाली में होगा।सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग अनिवार्य होगा । कर्मचारियों के मध्य उक्त एप्प का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित कराना संबंधित संचालक/प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी। परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों और मशीनरी को स्प्रे से अनिवार्य रूप से कीटाणुरक्षितकिया जाना चाहिए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


मध्यप्रदेश बीड़ी उधोग संघ ने माना आभार

मध्यप्रदेश बीड़ी उधोग महासंघ की अध्यक्ष डॉ मीणा पिम्पलापुरे, उपाध्यक्ष डॉ जीवन लाल जैन,कोषाध्यक्ष अरविंदभाई पटेल और सदस्य अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, खाध मंत्री गोविन्द राजपूत, पूर्व मन्त्री भूपेंद्र सिंह,सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शेलेन्द्र जैन,प्रदीप लारिया, महापौर अभय दरे, कलेक्टर प्रीति मैथिल पुलिस अधीक्षक अमित सांघी षित अभी का आभार व्यक्त किया है। सदस्य अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा कि कोरोना आपदा से जूझने में उधोगसंघ ने मदद की है। लॉक डाऊंन के दौरान बीड़ी मजदूरो का ध्यान रखा है।  उनको राशन और मजदूरी आदि मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा है  कि बीड़ी निर्माण और उससे सम्बंधित  कार्यो को सोशल डिस्टनसिंग और अन्य सतर्कता उपायों के साथ ही सभी काम किये जाएंगे। बीड़ी उधोग संघ ने  यूपी,राजस्थान सहित अन्य राज्यो की सरकार से आग्रह किया है कि बीड़ी  के विक्रय को सुचारु रूप से गाईड लाईनों के मुताबिक शुरू करे। ताकि बीड़ी मजदूरो को राहत मिल सके। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें