Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर कानपुर सड़क मार्ग पर  केला से  भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर।  मजदूर अपनी घर वापसी के लिए जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है। 
ऐसे ही मजदूर पूना से  एमपी के रीवा, सतना क्षेत्र में जाने के लिए निकले। किसी तरह भोपाल पहुचे मजदूरो को छतरपुर की तरफ जाने वाला एक ट्रक मिला। मजदूर केलो से भरे  ट्रक में बैठकर  जा रहे थे। यह ट्रक सागर कानपुर हाईवे पर सागर जिले के छान बीला थाना क्षेत्र में  निवार घाटी पर पलट गया। इसमे 18 मजदूर घायल हो गए।गंभीर घायलों  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में रिफर किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com