हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन सागर

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन सागर

★जिला प्रशासन ने बसों से मजदूरों को उनके गृह जिले भिजवाया

सागर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित 18 अन्य जिलों के 1280 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया। हरियाणा के रेवाड़ी से विशेष ट्रेन 9 मई शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची । यहाँ कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में  बसों से भिजवाने की व्यवस्था कर रखी थी।

पढ़िए  : फिल्म निर्देशक प्रभात झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मजदूरां को बसों के माध्यम से उनके गृह जिले भिजवाया गया।  मजदूरां को प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर  लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से  साफ कराया गया। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया। मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन ,पानी की व्यवस्था की गई । सेनेटाइज बसों से  मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया।

पढ़िए : सागर:चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो बेटे जलकर हुए गंभीर घायल

रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एस डी एम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive