Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि  के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर 

सागर। कोरोना संकट के बीच जब  समूचा देश लॉक डाउन में है, उद्योग धंदे बंद हैं, रोजगार के अवसर सिमट रहे हों और सभी और भविष्य की चिंता हो  तब यदि किसी उच्च शिक्षा केंद्र से उसके छात्र- छात्राओं को बड़े पैमाने पर जॉब ऑफर मिलें तो यह उस  शैक्षणिक संस्था और उसके छात्र- छात्राओं को गौरव की बात है | मध्य प्रदेश के सबसे पुराना, प्रतिष्ठित और सर हरी सिंह गौर के सपनों का डॉ. हरिसिह गौर विश्वविद्यालय आज इसी ही खुशखबरी से महक रहा है | 

विगत छह माह से विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा एक प्रथक वेब साईट बनाकर उसमे  
छात्र- छात्राओं का निशुल्क पंजीयन कराया और उनके लिए अनेक ऐसे  कार्यक्रम आरम्भ किये जिससे उनका प्लेसमेंट हो | 3 मार्च से 8 मार्च तक चली इस ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में कुल 178 जॉब ऑफर मिले | लॉक डाउन की अवधि में यह उपलब्धि निश्चय की  छात्र- छात्राओं में एक नई  उर्जा का संचार करेगी ।

पढिये : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते ,चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

ज्ञातव्य है कि लॉक डाउन के पूर्व यह प्रक्रिया मेगा केम्पस ड्राईव के माध्यम से 17 मार्च से 20 मार्च तक विश्वविद्यालय में सम्पन्न होना थी और इसमे 10 कम्पनियां भाग लेने वाली थी परन्तु लॉक डाउन के कारण इसे स्थगित करना पडा | विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने लॉक डाउन के बढ़ने  के कारण ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव के प्रयास किये और जब इसके लिए चुनी गई एजेंसी  अवसर वेंचर जयपुर  के माध्यम से प्रयास किये गए तो 4 कम्पनियाँ, ब्रिज ग्रुप सोल्युशन, श्रीराम फार्च्यून, सिलारस इन्फोर्मेशन एवं ए.टी.एस. इंडिया ने ऑन लाइन प्लेस 
 ड्राईव की सहमति दी ।

पढिये:  तो क्या हम अपने घर भी ऐसे पूछ पूछ कर जायेंगें ....
@ ब्रजेश राजपूत /ABP News Live पर ग्राउंड रिपोर्ट

सिलारस इन्फोर्मेशन ने 24 बी. कॉम. के 4 एम्.बी.ए के और 6 बी.एस-सी के, एक बी.ए का और एक एम्.एस–सी इस प्रकार कुल 36 छात्र –छात्राओं का चयन किया ।ए.टी.एस इंडिया लिमिटेड ने 7 मार्च से 10 मार्च तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से साक्षात्कार लिए और कुल 95 विद्यार्थियों को चुना | इनमे व्यवसाय प्रबंध विभाग के 33 छात्र, कम्पूटर शास्त्र विभाग के 25, कॉमर्स विभाग के 31 और शेष 05 छात्र बी.एस-सी और बी.ए.एल-एल.बी के थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


उपलब्धि मील का पत्थर : कुलपति

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी तिवारी ने छात्र–छात्राओं की इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताते हुए इसे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगाने वाला बताया | उन्होंने यह भी कहा कि यह  सफलता बताती है कि हमारे विद्यार्थी  विषय के साथ ही आई टी में भी पारंगत है और तभी इस ऑन लाइन केम्पस ड्राईव में वे बेहतर प्रस्तुति दे सके । प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. पुणताम्बेकर ने  छात्र –छात्राओं की एक उपलब्धि को अपेक्षा से बेहतर बताया और यह इसे सेल की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए प्रेरणास्पद बताया | उन्होंने यह भी कहा इस ड्राईव की सफलता में 8 दिन तक सतत रूप से डॉ. शालिनी चोइथरानी, डॉ.सुनीत वालिया, डॉ.रणजीत राजक और नीतू कुशवाहा के प्रयास रहे | 
प्रो. पुत्ताम्बेकर द्वारा सेल द्वारा आगामी 14 मई को आयोजित  वेबीनार " रोडमेप फॉर स्टार्ट अप्स एंड इन्नोवेशन इन् पोस्ट कोविड -19 सिनेरियों " में भी बड - चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया | इस वेबीनार में मानव संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार  के इन्नोवेशन सेल के श्री अभय जेरे और पूना के सफल उद्यमी भारत विकास ग्रुप के हनुमंत राव गायकवाड संबोधित करेंगे ।  

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive