Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39

सागर में  एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39,

सागर । सागर में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है । देर रात तक चली जांच के बाद सागर के सदर इलाके से दो परिवारो से 14 मामले सामने आये है । जो सागर संभाग में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो एक ही परिवार से मिला है । इसके बाद सदर के ही  केशरवानी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिले है ।वहीं एक बच्ची तिलकगंज से और एक महिला मोतीनगर से कोरोना पॉजिटिव मिली है । इस तरह सागर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39 पर पहुंच गई है । इसके अलावा पन्ना जिले का भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है।
यह युवक ग्राम बिलगड़ी का निवासी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive