Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल ने किया राशन वितरण,15 परिवारों को

सेवादल ने किया राशन वितरण,15 परिवारों को

सागर। कोरोना महामारी के संकट मे जारी लाकडाउन के दौरान आज सेवादल कार्यकर्ताओ ने नरयावली नाका वार्ड, परकोटा वार्ड,गुरू गोविन्दसिंह वार्ड की 15 गरीब-मजदूर परिवारों के राशन वितरण किया। 
राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने के लिये सावधानियों से भी इन परिवारों को जागृत किया।

पढिये : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल

राशन में आटा-दाल -चावल-दूध-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष ने वितरित किया और इन परिवारों को हर संभव मदद के लिये आश्वस्त कराया। आज के सहयोग अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव, शैलेन्द्र नामदेव, अंकुर यादव आदि सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive