हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गया

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गया

सागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के 1400 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । विशेष ट्रेन 21 मई गुरुवार को सुबह लगभग 3. 30 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में बसों से भिजवाने की व्यवस्था कर रखी थी। सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया । मजदूरों के लिए नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई। सेनेटाइज बसों से मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डॉ मिश्रा ने बताया कि अभी तक सागर में 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है उनमें आए प्रवासी मजदूरों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था वात्सल्य स्कूल, डीपीएस स्कूल, इंफिनिटी कॉलेज, अलहॉन हाइट्स स्कूल, दीपक मेमोरियल स्कूल मकरोनिया  द्वारा  की गई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने सहयोग के लिये सभी स्कूलों के संचालकों का आभार माना।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिन जिलों के मजदूर श्रमिक स्पेषल ट्रेन से सागर पहुंचे, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, जबलपुर, कटनी, नरसिहपुर, शहडोल, सीधी, सिगरोली, उमरिया, बालाघाट, छिदवाड़ा, डिंडोरी, होषंगावाद, सागर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, षिवपुरी, विदिषा, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिला शामिल हैं।

पढ़े : टोटल लाकडाउन : सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकाने, बन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते

रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वरिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य,राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें