Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में निकले 11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के

सागर में निकले  11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के 




सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। बीएमसी की ताजा खबरों के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज मिले  है। इनमे सिर्फ आठ सदर क्षेत्र के है। एक मरीज सदभावना नगर मकरोनिया ,एक बहेरिया क्षेत्र और एक संत कवरराम वार्ड का  है । यह जानकारी बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने दी। 

पढ़े:कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित

 जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो का आंकड़ा शतक के पास है। 97  मरीज जिले में हैं।सबसे बुरे हालात सदर के हो चुके है जहां 48 मरीज मिल चुके है। प्रशासन संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगाए हैं। लेकिन सफलता नही मिली है। सुखद यह है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजो की संख्या यहां बढ़ी है। आज डिस्चार्ज हुए सात मरीजो में चार सदर क्षेत्र के  है।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive