सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर 8 मरीज हुए स्वस्घ्य
सागर । सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो और स्वस्थ्य होने वाले मरीजो दोनो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बीएमसी से रात में मिली जानकारी के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज मिले है। इनमे आठ मरीज हॉट स्पॉट सदर के है। एक मोमिनपुरा, एक गुरु गोविंदसिंह वार्ड और एक अन्य मोठी जराम बांदरी का है। इस तरह सागर जिला में मरीजो की संख्या शतक पर करती हुई 108 हो गई है। इनमे तीन की मौत हो चुकी है। 27 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए है। आज आठ मरीज डिस्चार्ज हुए।
पढ़े : नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी
आठ मरीज हुए डिस्चार्ज
बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 5 महिलाएं और 3 पुरूष हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। आठों मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।
पढ़े : सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश
कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले आठों मरीजों को बधाई दी। अब डिस्चार्ज होने वाले आठों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें