सागर में आत्महत्या के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा युवक, डायल -100 ने बचाया

सागर  में आत्महत्या  के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा  युवक, डायल -100 ने बचाया
 

सागर। सागर के खिमलासा थाना क्षेत्र में एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से बिजली के खम्बे पर चढ़ गया । 100 डायल ने समझाईश देकर बचाया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर के थाना खिमलासा के अंतर्गत मस्जिद के पास एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम जिला सागर एवं थाना खिमलासा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । 

पढ़े :सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन*


पढ़े : MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला



डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक हेमंत तिवारी व पायलेट बालमुकन्द यादव ने मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली सप्लाई को बंद कराकर तथा युवक को समझा – बुझाकर नीचे उतारा एवं थाना खिमलासा ले जा कर उनके सुपुर्द किया । थाना खिमलासा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है  ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें