Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

सागर। कोरोना महामारी से निपटने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है ।इसको आम जन भी अब महसूस कर रहे है अपनी ओर से यथासंभव मदद करने आगे आ रहे है। इसी कड़ी मे आज, शिक्षा विभाग मे सहायक के पद पर पदस्थ श्गौरव मिश्रा ने अपने एक महीने के वेतन से पुलिस विभाग को 35  PPE किट भेंट की ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के समक्ष ये किट सिविल लाइन्स थाने मे दी गईं। दोनों अधिकारियों ने इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. इस कार्य मे श्री संदीप तिवारी एवं डॉ. सौमित्र पाण्डेय ने भी योगदान दिया । डॉ. सौमित्र एवं गौरव पिछले 3 हफ्तों से पुलिस विभाग के कर्मचारियों को चौराहे एवं चेकिंग पॉइंट्स पर एलेक्ट्रल एवं ग्लूकोस का भी वितरण कर रहे हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive