Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को ICMR से मंजूरी की बात

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को  ICMR  से मंजूरी की बात

सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  भाजपा के जिलाध्यक्षो और विधायकों से आडियो कांफ्रेंस के । सागर  विधायक शैलेंद्र जैन ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के सैंपल की टेस्टिंग के लिए मशीन को आईसीएमआर  से अनुमति दिलाने की मांग की एवं लॉक डाउन  में दिहाड़ी मजदूरों एवं आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग रखी।

 पढ़े  : सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहर्ष स्वीकृति देते हुए अविलंब आईसीएमआर की अनुमति के लिए चर्चा करने की बात कही एवं राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की। टेस्टिंग लेब शुरू होने से सागर में ही परीक्षण होने लगेगा। 
-----------------------------------          www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-----------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive