पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

#सागर जिले के खुरई  देहात थाने की आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की कहानी

सागर । लॉक डाऊन में सबसे कठिन ड्यूटी पुलिस की है । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधा कम ही है। सुरक्षा को लेकर खासतौर से मास्क सेनेटाईजर आदि की ।  सागर जिले के ग्रामीण इलाके खुरई के देहात थाने की है।  यहां से एक अच्छी तस्वीर पुलिस की सामने आई है । खुरई देहात थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया लॉक डाऊन में पुलिस की ड्यूटी भी निभाती है । उसके बाद घर आकर मास्क बनाती है । ये मास्क थाने के स्टाफ से लेकर आम जनता तक को बांट रही है । ज्यादातर थाने के लोग यही मास्क उपयोग कर रहे है। सैकड़ो की संख्या में मास्क बांट चुकी है। इसके लिए पुलिस अनाउसमेंट करती है और इनको  बांटती है।

 पढ़े : धार्मिक पहल: नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

सृष्टि बताती है कि हमारे यहां मास्क आदि की सुविधा नही थी। फिर मन मे आया की मास्क बनाकर दिए जाएं। पिछले तीनचार दिनों से इनको  बनाकर  मुफ्त में  बांट रही है ।
वही थाना  प्रभारी रोहित मिश्र बताते है कि हमारेई आरक्षक दुहरी ड्यूटी कर रही है।  थाने के बाद जनता के लिए मास्क बनाती है । अच्छा कार्य कर रही है । हमारी पुलिस लोगो को मास्क के अलावा लॉक डाऊन में लोगो के खाने पीने की व्यवस्था भी कर रहा है।
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★94244 37885
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive