कोरोना आपदा से निपटने कांग्रेस ने बनाए
सागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने ब्लाक स्तरीय प्रभारी घोषित किये है। प्रभारीगण ब्लाक अध्यक्ष से समन्वय कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता बढाने एवं शासन द्वारा गरीब मजदूर. बेसहारों को दवाइयां . खाद्यान्न एवं राशन जरुरतों को पुहंचाने में शासन एवं प्रशासन स्तर पर सहयोग करना एवं जरूतमंदो को मदद पुहंचे .इस पर नजर रखना होगी। ब्लाक प्रभारी एवं अध्यक्ष गण विधानसभा स्तर पर देवरी में पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , बंडा में विधायक तरवर सिंह .खुरई में अरूणोदय चौबे .बीना में प्रभु सिंह ठाकुर .नरयावली में सुरेन्द्र चौधरी. सुरखी में मुकुल पुरोहित .रहली में कमलेश साहू से समन्वय एवं दिशानिर्देश लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। कोरोना बचाव के लिए जिला स्तर कंट्रोल रूम बनाया है जिसका प्रभारी अमित दुबे रामजी को बनाया गया है ।
ब्लाक स्तरीय प्रभारी ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी
सागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने ब्लाक स्तरीय प्रभारी घोषित किये है। प्रभारीगण ब्लाक अध्यक्ष से समन्वय कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता बढाने एवं शासन द्वारा गरीब मजदूर. बेसहारों को दवाइयां . खाद्यान्न एवं राशन जरुरतों को पुहंचाने में शासन एवं प्रशासन स्तर पर सहयोग करना एवं जरूतमंदो को मदद पुहंचे .इस पर नजर रखना होगी। ब्लाक प्रभारी एवं अध्यक्ष गण विधानसभा स्तर पर देवरी में पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , बंडा में विधायक तरवर सिंह .खुरई में अरूणोदय चौबे .बीना में प्रभु सिंह ठाकुर .नरयावली में सुरेन्द्र चौधरी. सुरखी में मुकुल पुरोहित .रहली में कमलेश साहू से समन्वय एवं दिशानिर्देश लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। कोरोना बचाव के लिए जिला स्तर कंट्रोल रूम बनाया है जिसका प्रभारी अमित दुबे रामजी को बनाया गया है ।
पढ़े: सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक
जिला स्तर पर बचाव में प्रशासनिक मदद के लिए रामकुमार पचौरी. राजेश्वर सेन को दायित्व सौंपा गया है।वहीं राजकुमार पचौरी को युवक कांग्रेस. भारछांस. महिला कांग्रेस .कांग्रेस सेवादल एवं मोर्चा संगठनों को कोरोना से बचाव के लिये मैदानी क्षेत्र में उतारने का दायित्व कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी को सौंपा गया है ।गौर ने बताया है कि ब्लाक स्तरीय प्रभारियों में सागर ग्रामीण में अखलेश मोनी केशरवानी. रामजी दुबे. मकरोनिया में असरफ खान. अनिल कुरमी .नरयावली में आर आर पाराशर. राजेश दुबे.खुरई में धर्मेश राय.संजय संजु दुबे. बीना में अभय सिंघई .इंन्दर सिंह ठाकुर. खिमलासा कमलेश सिंघई.विवेक मिश्रा. मालथौन गिरीश पटैरिया. राजेन्द्र सिंह बुदेंला दरी.बांदरी में इन्द्रराज सिंह लौधी. निशांत रिछारिया. देवरी में रमेश खेहुरिया .राजेन्द्र जैन.केसली में रजनीश जैन .संजय बृजपुरिया .गौरझामर में संजय चौधरी. राकेश विश्वकर्मा, बंडा में देवेन्द्र सिंह ठाकुर. हरनाम अहिरवार, शाहगढ़ में सुशील गुप्ता. रामजी यादव ,धामोनी में शंकर सिंह लौधी. विनोद तिवारी, हीरापुर में मनीष जैन .भरत आसाटी ,सदर में सुरेन्द्र सुहाने. अवधेश तोमर , राहतगढ़ में जितेन्द्र रोहण .डा.सीमा चौधरी , जैसीनगर में प्रमिला राजपूत. पदम जैन बजाज, सुरखी जतिन चौकसे. संदीप गौतम, गढाकोटा में डा.राजेन्द्र चौबे. डा.जावेद खान,रहली में सौरभ हजारी,राकेश राय,शाहपुर महेन्द्र यादव,देवेन्द्र गौर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें