पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- मीसाबंदी अमरसिंह ने दिए एक लाख रुपये

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता और  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-  मीसाबंदी अमरसिंह ने  दिए एक लाख रुपये

सागर।कोरोना आपदा को लेकर दान -सेवा की नई नई मिसाल सामने आ रही है । ऐसे ही एक  अनुकरणीय पहल सागर  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी -मीसाबंदी श्री अमरसिंह ने की है । उन्होंने  कोरोना आपदा में एक लाख रुपये की राशि अपनी पेंशन में से दान की है। श्री सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मन्त्री और सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता है ।उन्होंने  50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 50 हजार रुपये  मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये किये है । उनकी इस पहल की सभी ने सराहना की है ।

 पढ़े: सागर सम्भाग के निजी डॉक्टर व संस्थाओं को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश


92 वर्षीय श्री अमर सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि  पिताजी पिछले कुछ दिनों से लगातार  चिंता कर रहे थे ।उनका दान करने का  मन मे विचार था। आज बैंक से 50 - 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर्स में और 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive