Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी 

सागर। लॉक डाऊन में निर्धनों को मदद करने में सेवादल कांग्रेस लगातार सक्रिय है। सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे के अनुसार लॉक डाऊन बढ़ने पर भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज  द्ररिदनारायण की सेवा का प्रण लिये सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन वितरित किया.।
पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया । राशन में आटा,दाल  पूर्व प्रदेश सचिव भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।
चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस अभियान का बीडा उठाये हुये आज सेवादल को दो सप्ताह से ज्यादा हो गये है। 
सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive