सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

सागर । लॉक डाऊन के दौरान सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक कालोनी की छत पर नमाज पढ़ रहे 13 नमाजियों के खिलाफ लॉक डाऊन के उल्लंघन में धारा 188 और अन्य प्रतिबंधात्मक  धाराओं के तहत मामला  दर्ज किया गया है । इस कालोनी में पहले भी नमाज की  शिकायते मिली थी। सागर के अंबेडकर वार्ड  में बनी अयोध्या नगर का मामला है

इस  कॉलोनी की छत के ऊपर सामूहिक रूप से एक दर्जन से अधिक लोग एक साथ नमाज पढ़ रहे थे। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मीडिया और पुलिस को दी थी। यह वही क्षेत्र है जहां एक दलित की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। मामले ने तूल पकड़ा था। 

पढ़ेसागर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज,पूरा इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन*


पहले भी  इन आवासों की छत पर कुछ लोगों ने टीनसेड  लगाकर नमाज पढ़ना चालू कर दिया था। जिसे शिकायत के बाद शासन ने  हटवा दिया था। लेकिन अब दोबारा से आवासों की छतों पर कुछ लोग कई दिनों से नमाज पढ़ रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि के मुताबिक मिडोया से इसकी जानकारी मिली है । पुलिस को भेजा है जांच के लिए। 

सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में


मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर कालोनी में पुलिस गई थी। वहां कुछ लोग मिले थे। कुल तेरह लोगो पर जिला दंडाधिकारी के निर्देशों के अनुसार लॉक डाऊन के उल्लंघन सम्बन्धी धाराओं और 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
--------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive