Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

सिवनी। सिवनी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर कर  आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिये है। जेल प्रशासन ने मुख्य प्रहरी और प्रहरी को निलंबित कर दिया है। घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवनी सर्किल जेल में आज सुबह  जेल के बाथरूम के अंदर लगे कीले में  गमछे में लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक चंदूलाल सिवनी जिले के घंसौर थाना के ग्राम शिकारा का रहने वाला था ओर धारा 307 के तहत 8 साल की सजा काट रहा था।

पढ़े  ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

जेल अधीक्षक ए एस सिंह के अनुसार इसमे  मुख्य और एक प्रहरी को  निलंबित  कर दिया गया है। म्रतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  घटना की न्यायिक जांच के आदेशकिये जा चुके है । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाई की जाएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive