पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

सागर। गर्मी के दिनो में जब पानी के अधिकतर स्रोत जब सूखने लगते है तो हज़ारो पक्षीयो की मोत के समाचार पड़ते रहते थे ।  इसी को दृष्टि में रखते हुए एडीना कॉलेज के director डॉ सुनील के आवहान पर एडीना कॉलेज के सदस्यों ने आज अपने अपने घरों के आँगन , छत , अन्य छायादार जगह पर पानी से भरकर बर्तन रखे , दूसरे पात्र में कुछ दाने भी रखे . 
सभी को देखकर यह सुकून मिला कि कुछ ही देर में पक्षीयो ने आना भी शुरू कर दिया , कुछ जगह तो पक्षीयो ने घोंसला बनाना भी शुरू कर दिया ।

पढ़े : मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

इसे देखकर सभी ने शपथ ली की इन पाक्षियों के लिए ऐसी सुविधा हमेशा बना कर रखेंगे . 
Chairman श्री राजेश जैन , प्रिन्सिपल पांडेय जी , डॉ प्रतीक जैन , डॉ आशीष जैन , अनिल सोनी , श्री महेश तिवारी , अनिमेष अवस्थी  , रजनीश  पचोरि , विकाश मुखरैया , राजकुमार यादव , अनुराग , आकाश दुबे , प्रमोद पंडा , शैलेंद्र , नंदकिशोर , मोनाली साहू ,गौरव अग्रवाल , विवेक भार्गव , पंकज सिंह नीरज सोनी , भास्कर पांडेय ,  एवं अन्य एडीना परिवार सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
 
पढ़े : त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

डॉ सुनील जैन ने ज़ूम मीटिंग में सभी से कहा की सभी लोग अपने आस पास के १० लोगों को इस अभियान में अवश्य ही जोड़ेंगे . 
प्रकति की अनुपम धरोहर को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है . डॉ सुनील जैन ने बताया की कॉलेज के सभी विद्यर्थीयो को मेसिज भेजकर इस अभियान में शीघ्र ही जुड़ने की प्रेरणा दी जाएगी . इस पुनीत प्रेरणा श्री महेश तिवारी प्रकति प्रेमी जो क़ी हमारी संस्था के अहम सदस्य है का विशेष सहयोग रहा .

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive