Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर। सागर जनपद के बम्होरी बीका गाँव मे कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने 40-50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। यह नेशनल हाईवे 26 के पास लगी हुई है । मीडिया में मामला आने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने प्रशासन को कार्यवाई के निःर्देश दिये। आज तहसीलदार के नेतृत्व में अमला पहुचा और अतिक्रमण को हटाया।तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव नेआज योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित कर, मौके पर पहुंचकर की अवैध अतिक्रमण को हटाया।
  
पढ़े: त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

सागर जनपद अंर्तगत ग्राम बम्होरी बीका में दर्जनों झोपड़ियों, लकड़ी और सीमेंट के खम्बों सहित पत्थरों की निशानी बनाकर लगभग 30 से 40 एकड़ भूमि पर कुछ ग्रामीणों सहित बाहर से आये भू माफियाओं ने कब्जा किया था 
इन झोपड़ियों को धराशाही कर कब्जे के उद्देश्य से लगाये खम्बों और पत्थरों को उखाड़ा गया।
सागर तहसीलदार नरेंद्र बाबू के निर्देशानुसार, आर आई देव दीप सिंह, बम्होरी पटवारी दीपमाला श्रीवास्तव, सागर पटवारी नीलेश मिश्रा, बन्नाद मौजा पटवारी रामकुमार राजौरिया, ग्राम सचिव डालचंद अहिरवार सहित सिविल लाइन पुलिस की मौजूदगी मेंअतिक्रमण हटाने  की कार्रवाई हुई। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive