सागर में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के चिकित्सक, उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी का कर रहे निर्वहन
सागर। कोरोना के खिलाफ जंग में सागर नगर , केंट क्षेत्र , नगरपालिका क्षेत्र मकरोनिया में बाहर से आये हुए व्यक्तियों की जांच व होम कोरनटाइन के लिए 07 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं । तीन स्वास्थ व एक राजस्व विभाग के पटवारी शामिल हैं । रैपिड रिस्पॉन्स टीम का संचालन कोरोना कंट्रोल रूम से हो रहा है तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरोना कंट्रोल रुम, सागर के यहाँ से प्राप्त सूचना के आधार पर सम्बंधित व्यक्तियों के घर पहुच कर स्क्रिनिग करती है व उन्हें होम कोरनटाइन कर दिया जाता है ।
पढ़े : कोरोना संकट से उबारने में प्रदेश कीएफएसएल भी कर रही है मदद ,भोपाल और सागर की
ऐसे ही एक टीम के युवा चिकित्सक डॉ. पीयुष अरजरिया, उन्हें आवंटित कार्य बड़े ही उत्साहपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं । उनकी टीम को जब भी कोरोना संदिग्धों की जॉच हेतु कहीं जाना होता है तो वे टीम का नेतृत्व और सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए, टीम के साथ शीघ्र ही उस स्थान पर पहुंच जाते हैं । डॉ. अरजरिया बांदरी के अस्पताल में पदस्थ हैं । जिस दिन से उनकी ड्यूटी रैपिड रिस्पॉन्स टीम में लगी है उस दिन से परिवारजनों से उकित दूरी बनाए हुए हैं । उनका एक वर्ष का बेटा भी है और ड्यूटी के दिन से आज तक उसे गोद नहीं लिया । बेटे का जन्म दिन भी दूर खड़े रहकर मनाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें