होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./ होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

होम क्वारंटाइन  हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी  एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

#COVID19_SAGAR

सागर। प्रदेश में होने वाली प्राकृतिक एवं मानव निमिर्त विभिन्न प्रकार की आपदाओं में  आपदा प्रबंधन को लेकर म.प्र. राज्य शासन ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिला स्तर पर जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इसके अध्यक्ष होते हैं । जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के  अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीगे्रटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  की  देख्रेक्ख   में होमगार्ड   का  यह  स्पेशल दल सक्रियता से संपूर्ण जिले में कार्यरत है। विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी भी  इस टीम द्वारा की  जा  रही  है  । 

पढ़े : जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे, नो एंट्री में  नही होगी दिक्कत
सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की

दिनॉक 15 अप्रेल तक सागर जिले में  कुल 1000 व्यक्तियों को   होम क्वारंटाइन किया गया  हैं तथा दिनॉक 15 अप्रेल को 576  व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं । शासन द्वारा जारी गाईडलाईन में निर्देश हैं  कि यह   गए व्यक्तियों को घर से विल्कुल भी न निकलें व सावधानीपूर्वक इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी  सतत  रुप  से  होता रहे ।  राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एस.डी.आर.एफ़.) के कर्मठ सदस्य   इन  व्यक्तियों के घर  जाकर परीक्षण करते हैं व  कोरोना कंट्रोल रूम को रिपोर्ट प्रस्तुत करते  है एवं कंट्रोल रूम से रिपोर्ट का डाटा तैयार कर नगर दण्डाधिकारी अधिकारी सागर श्री पवन  बारिया को अवगत कराने का कार्य इंटीगे्रटिड कमांड एंड कंट्रोल रूम से स्मार्ट सिटी के अस्सिटेंट प्लानर प्रवीण चंद्र चैरसिया द्वारा कइया जाता है । 

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की

वर्तमान में जिले में एस.डी.आर.एफ. की  दो टीमें कार्यरत है, एक टीम प्लाटून कमांडर संजय गौर एवं दूसरी टीम प्लाटून कमांडर दीपक राठौर के निर्देशन  में अलग-अलग शिफ्टों में नगर के सभी होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के घर जा कर निगरानी कर रही है एवं लापरवाही बरतने वाले ऐसे  व्यक्तियों को दो  बार चेतावनी देने के बाद भी न मानने पर, तुरंत वैधानिक कार्यवाही के तहत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करती हैं  । आज  दिनॉक तक यह  दल  295  व्यक्तियों के  घर  पहुंच चुकी है व लगातार जिले भर  में  घूम-घूम  कर  प्रत्येक होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के घर  जा चुकी  व होम क्वारंटाइन में   न पाए  गए 06  व्यक्तियों के  विरूद्ध एफ़.आई.आर.  भी  कर  चुकी है  । वर्तमान में होम क्वारंटाइन में  रह रहे समस्त व्यक्तियों से  अपेक्षा है  कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का  पालन करते हुए अपने घर  के  अंदर ही  रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें