दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत  भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख
सागर । जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में शुक्रवार को सरोकार योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट एवं राशन पैकेट जिसमें आटा, चावल, मूंग, दाल, राहर दाल, तेल, शक्कर, साबुन, नमक, धनिया, मिर्ची इत्यादि आवश्यक सामान जरूरतमंद गरीब बेसहारा मजदूर परिवारों को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चैधरी, श्री अनुभव श्रीवास, श्री शशि भूषण तिवारी, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं शहर की विभिन्न सामाजिक समितियों सदस्यों द्वारा भोजन एवं राशन की विभिन्न सामग्री उपलब्ध की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर जिला कोर्ट परिसर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए।
पढ़े: होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की इस पहल को अब स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 10 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।  
दानदाता कर रहे खुले मन से दान
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। स्व. श्री प्रकाषचंद जैन मेमोरियल षिक्षा विकास समिति सागर की प्रबंधक श्रीमती सरोजरानी जैन एवं श्री अनूपकुमार जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपये चेक के माध्यम से जमा किए तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन से परेशान सागर जिले  के  मजदूर एवं असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 11 हजार रूपये जमाकर दान किए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive