सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस


ग्राम पंचायत पिड़रूवा सचिव निलंबित ,जनपद पंचायत बंडा की 2 व जनपद पंचायत देवरी की 4 ग्राम पंचायत के सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस


सागर ।  सागर जिले में कोविड 19 और अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों ,रोजगार सहायकों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है । जिला पंचायत सागर के सीईओ इच्छित गढ़पाले ने एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है । वही आधा दर्जन सचिव/ रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बण्डा जनपद पंचायत की  ग्राम पंचायत पिड़रूवा   के सचिव रमा कुमार चोबे को  पेंशन हितग्राही श्रीमति दशोदाबाई लोधी एवं श्री नत्थू अहिरवार को जीवित होने के वावजूद पेंशन पोर्टल पर भौतिक सत्यापन उपरांत मृत घोषित करने का दोषी पाये जाने के कारण  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

पढ़िए : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

सरपंच / सचिव में तालमेल नही , नोटिस जारी

 बण्डा जनपद के ग्राम पंचायत पिपरियाइल्लाई व ग्राम पंचायत जगथर के सरपंच/सचिव में आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोविड-19 व ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण व विकास कार्य प्रभावित होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


देवरी जनपद में पाँच सचिव/ रोजगार सहायकों को नोटिस

जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत समनापुर साहजू के सचिव  राकेश सेन, ग्राम रोजगार सहायक श्री नेतराज यादव, ग्राम पंचायत महाराजपुर के सचिव  धीरज सिंह गौड़, ग्राम रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र कतिया एवं ग्राम पंचायत सुनापंजरा के सचिव श्री सुखलाल अहिरवार को ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रगतिरत् प्रधानमंत्री आवासों हेतु मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों की मांग की प्रविष्टि नहीं करने, मस्टर रोल जनरेट नहीं करने व दिनांक 25.04.2020 को आयोजित जनपद स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किये जाकर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।
भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देश दिये गये है।

आधा दर्जन उपयंत्रियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस 

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो में लापरवाही करने के कारण जनपद पंचायत मालथौन में पदस्थ उपयंत्री श्री यशवंत सिंह सोलंकी, श्री अशोक कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत देवरी उपयंत्री श्री दिनेश कुमार जैन, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहगढ़ श्री राम सींग राजपूत, उपयंत्री श्री गोविंद चौरसिया, जनपद पंचायत बीना श्रीमति रिचा गौतम एपीओ एवं समस्त जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये एवं कार्य में प्रगति न होने पर 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।   
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive