शराब का अवैध परिवहन कर रहे आबकारी विभाग के दो आरक्षक निलंबित,
तदनुसार आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा थाना चंदेरा श्री मान सिंह तथा आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा थाना चंदेरा श्री हर प्रसाद अहिरवार द्वारा बुलोरो वाहन में अवैध रूप से मदिरा परिवहन किया जा रहा था। जिस कारण श्री मान सिंह तथा श्री हर प्रसाद अहिरवार पर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सागर। जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़ श्री अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा मान सिंह तथा आबकारी आरक्षक वृत्त जतारा हर प्रसाद अहिरवार को शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित किया गया है। प्रभारी डिप्टी कमिश्नर आबकारी श्रीमती वंदना पांडे ने बताया कि उक्त कार्रवाई संपूर्ण जांच के बाद की गई है।
पढ़िए : 30 मिनट में होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में
पढ़िए : मनरेगा में लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई
अतः म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम के अन्तर्गत आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा श्री मान सिंह तथा आबकारी आरक्षक वृत्त जतारा श्री हर प्रसाद अहिरवार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मान सिंह तथा श्री हर प्रसाद अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, टीकमगढ़ रहेगा। निलंबन की अवधि में मान सिंह तथा हर प्रसाद अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें