आसान नही है तंग गलियों में ड्रोन कैमरा चलाना, ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलाना, ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने की लड़ाई में, कंटोन्मेंट क्षेत्र में  लॉकडाउन का  पालन कराने में  ड्रोन कैमरे का  सहयोग लिया जा  रहा  है । कंटोन्मेंट क्षेत्र जो लोग  बार-बार समझाने के  बाद  भी घर  से  बाहर निकल रहे  हैं ।  ऐसे  लोगों पर  नजर  रखने के लिए  एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के  लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है।  ड्रोन एक  तरह  का चालकरहित विमान होता है  जिस  पर  कैमरा लगा  होता है । इसका इस्तेमाल आसमान से तसवीरें खींचने वीडियो बनाने में  किया जा  रहा  है । ड्रोन कैमरे में  लगे  विडियो की  लाईव स्ट्रीमिंग स्मार्ट सिटी के  कंट्रोल कमांड सेंटर में  हो रही है ।
 
पढ़े :  सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज*
पुलिस विभाग के  ओर से आरक्षक श्री ऋषिकांत शुक्ला  ड्रोन चलाने का  कार्य कर  रहे  हैं ।  ऋषिकांत शुक्ला  ने  बताया कि यह  कार्य बहुत कठिन है  व  एकाग्रता से  करना होता है । ड्रोन कैमरा तो  दूर  आसमान में  होता है  व इसका कंट्रोल पैनल जमीन में  खड़े व्यक्ति के  पास  होता है, दूर  से  ही कैमरे को  नियंत्रण में  रखना होता है । कंटोन्मेंट क्षेत्र में  छोटी -छोटी  गलियॉ भी  हैं  और  इन  गलियों में कैमरे की  मदद से  नजर  रखना कठिन होता है । इस  बात  का  विशेष ध्यान रखना पड़ता है  कि  ड्रोन कैमरा बोजली या  केबिल के  तारों में  उलझ  जाए या  घरों की  छत पर  सूख  रहे  कपड़ों में  न उलझ  जावे।  

पढ़ेमुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा
कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी  ..देखे सूची

ऋषिकांत शुक्ला  ने  यह  भी  बताया कि  कई  बार  उनके और  ड्रोन कैमरे के  बीच 01  किलोमीटर से अधिक की  दूरी भी  हो  जाती है और  कैमरा उनकी नजर  से ओझल भी  हो  जाता है,  ऐसे  में  गूगल मैप  की  सहायता से गलियों के  ऊपर  ड्रोन उड़ाना  होता है  व रेडार मैप  की   सहायता से यह  अनुमान लगाना होता है  कि  ड्रोन रेंज से दूर  न निकल जावे । ऋषिकांत शुक्ला  ने  बताया कि उन्होने स्नातक की  शिक्षा के  साथ-साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा की  शिक्षा भी ग्रहण की है और इसी शिक्षा तथा  विभाग के  वरिष्ठ अधिकारियों के प्रोत्साहन व मार्गनिर्देश्न में  वे  अपना कार्य ठीक  तरह  से   कर  पा  रहें हैं  व अपने इस  कार्य से  काफ़ी  संतुष्ट भी हैं ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive