लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का
★ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में की जा रही लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच
#COVID19_SAGAR
सागर । कोरोना आपदा के चलते लााके दान में वाहनों और अन्य कारणों से होने वाले प्रदूषण पर अंतर आया है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच की जाती है। इसकी ताजा रिपोर्ट के अनुसार लगातार पर्यावरण में सुधार हो रहा है ।
देखे सूची : सागर में लॉकडाउन में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज
रिपोर्ट के मुताबिक जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 तथा सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड की जाँच की जाती है। पिछले 15 दिवस से पर्यावरण का स्तर स्वच्छ (गुड कैटेगरी) पाया जा रहा है । पीएम 10 की औसत मात्रा 49 . 9 माइकोग्राम प्रतिघन मीटर जो पूर्व में 60 माइकोगाम से अधिक पाई जाती थी . ( निर्धारित मात्रा 80 माइकोग्राम है ) . पीएम 2 . 5 की औसत मात्रा 22 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं सल्फर डाइऑक्साइड 2 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं नाईट्रोजन ऑक्साइड 12 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोगाम ) है । इस प्रकार प्रदूषण स्तर में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है और यह (गुड कैटेगरी) मे एयर क्वालिटी एन्डेक्स 23 से 65 ( औसत 49 ) पाया गया है । सागर में हवा की गुणवत्ता और पर्यावरण में सुधार हुआ है। शुद्ध हवा में साँस लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
-------------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें