Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशन

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशन

सागर। बापू गांधी के "पीर परायी जाने है" के संदेश को चरितार्थ करते हुये लाचार और जरूरतमंद लोगो की मदद जारी है । इस संदेश को लेकर सेवादल कार्यकर्ता मैदान में है ।
 कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान काकागंज वार्ड मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्हे राशन ( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरण प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी द्वारा दिया गया । 

 पढ़े : कोरोना आपदा से  निपटने कांग्रेस ने बनाए ब्लाक स्तरीय प्रभारी  ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी

जिलाध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे ने  सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार हाथ को धो कर साफ रखने के लिये जागृत किया और राशन वितरित करते हुये भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान मे रखा गया । इस सहयोग कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव, मोंटी साहू, अंकुर यादव, नवीन यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे...
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive