सोशल डिस्टेंसिंग की मदद से कोरोना की चेन को तोड़ना होगा: श्रीमती अंजू श्रीवास्तव

सोशल डिस्टेंसिंग की मदद से कोरोना की चेन को तोड़ना होगा: श्रीमती अंजू श्रीवास्तव

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए लॉक डाउन के आदेश के बाद कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के आह्वान पर गरीब, निर्धन, व्यक्तियों को खाद्यान्न एवं राशन सामग्री प्रदान करने की अपील की गई थी। जिसको शासकीय हाईस्कूल मेनपानी की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने संस्था के सदस्यों से परामर्श कर राशन सामग्री तैयार कर सरोकार योजना के नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी को रविवार को राशन की किटंे प्रदान की।

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां घर से जांचने के सम्बंध में दिशा निःर्देश जारी किये मंडल ने*

प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने कहा सोशल डिस्टेंस की मदद से कोरोना की इस चेन को तोड़ना होगा यही सब का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राशन किट में आटा,  चावल,  दाल, शक्कर,  तेल, चायपत्ती समस्त मसाले, नहाने, धोने की साबुन आदि शामिल है । इस अवसर पर श्री मनोज नेमा,  विशाल चैबे, अर्चना,  लता कुर्मी,  राजेश दुबे आदि उपस्थिति थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive