दान-सेवा-सम्मान: जैन मिलन ने दिए एक लाख, सेना,नवदुर्गा समिति, सिरोठिया मित्र मंडल आदि ने बाटा राशन,कई जगह सफाई कर्मियों का सम्मान

दान-सेवा-सम्मान: जैन मिलन ने दिए एक लाख, सेना,नवदुर्गा समिति, सिरोठिया मित्र मंडल आदि ने बाटा राशन,कई जगह सफाई कर्मियों का सम्मान

सागर। कोरोना आपदा से निपटने में दान सेवा और संम्मान की श्रंखला जारी है। जैन मिलन मकरोनिया के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय कोरोना आपदा से पीड़ित मरीजों के लिये शासन नायकश्री महावीर स्वामी  की जयंती के शुभ अवसर पर समस्त जैन समाज के सहयोग से उपचार के लिये एक लाख आठ हजार की दान राशि के 39 चेक माननीय प्रीति मैथिल नायक कलेक्टर महोदया को अध्यक्ष राकेश जैन छुल्ला,प्रधान अध्यापक ने प्रदान किये।इन्होंने बताया कि बेसहारा मजदूर एवं असहाय लोगो के लिए संरक्षक  गुलझारी लाल जैन की और से प्रतिदिन 300 पैकिट वितरित किये जा रहे।राकेश जैन के सहयोग से 200 मास्क का वितरण किया गया।आर के जैन प्राचार्य विदवास कर्रापुर के सहयोग से 100 अनाज की किट का वितरण किया जा रहा है। राशि एकत्रित करवाने में जिनेश बहरोल राकेश जैन का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर मंत्री अरुण चंदेरिया,संजय शक्कर,डॉ अरविंद जैन.प्रदीप गुनोर,उपस्थित रहे। दान राशि मे इंजी. एन सी जैन . रवि राकेश जैन पटमोना ,राजेश जैना महेशजी जैन Rd Sdo,इं राकेश जैन भायजीआरसीजैन प्रशांत ग्रेनाएट का विशेष सहयोग रहा।
सेना बांट रही है गरीबो को राशन
सागर । सागर के  ढाना मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों द्वारा गरीबो को राशन  वितरित किया जा रहा है।ढाना के  आसपास के  ग्राम बरोदा, पाँच  मील एवं ग्राम  कडता गांव के गरीबों को खाने का सामान वितरित किया गया। इसमे सोशल डिस्टेंस का  ध्यान रखा गया।

पढ़े: पुलिस की सूचना पर सेवादल ने बांटा राशन

नव दुर्गा उत्सव समिति वसँत बिहार कालोनी उपलब्ध कराता है 100 पैकेट
नव दुर्गा उत्सव समिति वसँत बिहार कालोनी शिवाजी वार्ड द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ जिला प्रशासन सागर को प्रतिदिन 100 पेकेट भोजन के उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।,अनिल सेलट ,श्री अरविंद बँटी झा, श्री सुधीर पाराशर श्रुति मिश्रा , श्री सुशील श्रीवास्तव सँजय जैन,  अनिल जैन जेएसपी खरे,
 श्री वीरेश श्रीवास्तव, श्री जी पी प्रजापतीश्री हरीश दुबे, श्री मलय श्रीवास्तव  श्री शैलेष आचार्य , श्री प्रवीण गौतम , सुनील तिवारी s/o श्री एन के तिवारी मुम्बई सतीश श्रीवास्तव , श्री नीतीश श्रीवास्तव , यशवंत सिंह राजपूत,श्रीमती राज श्रीवास्तव , श्रीमती वत्सला (रूनझुन) श्रीवास्तव, सँजय तिवारी , श्री जी सी गुप्ता शामिल है । समिति ने अपील की है कि
 यदि आप भी सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया श्री सँजय जैन, श्री जेएसपी खरे, श्री जी पी प्रजापती, श्री वीरेश श्रीवास्तव, श्री अनिल सेलट, श्री शरद मोहन दुबे, श्री आशीष शुक्ला, श्री नीतीश श्रीवास्तव, श्री प्रवीण गोतम, श्री सतीश श्रीवास्तव, श्री अरुण दुबे, श्री राजेन्द्र बागेश्वर एवं श्री श्री हरीश दुबे  से सम्पर्क कर सकते हैं। 
 पढ़े : महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन ,सागर में

सिरोठिया मित्र मंडल बीन ने की  व्यवस्था
 बीना में गौरव सिरोठिया मित्रमंडल एवम सहयोगियों द्वारा कोरोना महामारी में लोकडाउन के चलते  जरूरतमंद लोगों के सहयोग हेतु 500 परिवारों के राशन की व्यवस्था की गई , जिसमे 2500 किलो आटे और 500 किलो दाल की पैकेट बनाकर sdm श्री के एल मीना जी एवं cmo बी एस बुंदेला जी को सौंपी ।सहयोग करने वाले में गौरव सिरोठिया, पीयूष ओसवाल, राकेश हजारी ,राकेश बिलगैयाँ,पप्पू ठाकुर,रवि उदैनिया,त्रिवेंद्र तिवारी, पंकज ताम्रकर, हेमंत यादव ,आकाश यादव सुरेंद्र सोनी, शुभम तिवारी, कपिल राजपूत, योगेश दीक्षित, विमल अहिरवार , अमन राजपूत, सचिन राय, टीनू समैया,पवन गुलाटी, आदीश शाह , भावेश नवानी, वसीम खान एवम अप्रत्यक्ष बन्धुओ ने भी सहयोग किया ।
इस अवसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सभी समर्थ लोगो से आव्हान किया कि वह इस कठिन समय मे आगे आकर जरूरतमंद एवम असहाय लोगों की मदद करें ।

सागर के शुक्रवारी , पंतनगर एवं पुरव्याऊ वार्ड में सफाई मित्रों एवं कचरा गाड़ी के स्टाप का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया

कोरोना वायरस संकमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु विभिन्न वार्डो में नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा साफ, सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों का लगातार छिड़काव कर वार्डो को सेनेटाईज किया जा रहा है तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये गाड़िया समय पर वार्ड में पहुॅचकर कचरा एकत्रित कर रही है। सोमवार को शुक्रवारी, पंतनगर एवं पुरव्याऊ वार्ड में स्वच्छता मित्रों एवं कचरा गाड़ी के स्टाप का पूर्व पार्षद श्रीमति शारदा कोरी, श्री सीताराम पचकाकोड़ी एवं वार्ड के नागरिकों ने सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री सीताराम पचकोड़ी ने सफाई मित्रों को उपहार स्वरूप टाबिल वितरित की।

मकरोनिया मे सफाईकर्मियों का कांग्रेस द्वारा सम्मान और सफाई  कर्मी अजय बाल्मीकि का जन्मदिन मनाया

सागर । कोरोना महामारी में डटकर और अपनी जान परवाह किये बैगेर हर गली मोहल्ले की सफाई और सेन्टाइज़  करने का कार्य कर रहे मकरोनिया नगर पालिका के सफाईकर्मियों का जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी एवं संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश्वर सेन द्वारा सफाईकर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर और मास्क,गेंहू भेंटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अजय वाल्मीकि का जन्मदिन मनाते हुए वीरेन्द्र गौर एवं राजेश्वर सेन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. तथा अजय वाल्मीकि को जन्मदिन पर परिवार को मिठाई खिलाने के लिए मिष्ठान दिया। वीरेन्द्र गौर ने कहा इस संकट के समय मे सफाईकर्मी जिस सेवाभाव से कार्य कर रहे उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है । राजेश्वर सेन ने कहा है कि सफाई अभियान में जुटे  सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ।   सफाई कर्मचारियों मेंअजय बाल्मीकि,कसम,सोनू,राज सहित नगर पालिका के अन्य सफाईकर्मियों का भी सम्मान किया गया है इस सम्मान कार्यक्रम में रघु सेन,अनुरूध्द गौर एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव,राहुल सेन,अभिषेक यादव,शुभम साहू,अनुज उदेनिया, आकाश साहू आदि शामिल रहे हैं।
पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्षने पहुचाया खाना
सागर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित जैन हिनौद ने आज भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म  कल्याण दिवस पर कोरोना महामारी के चलते गरीब दीन दुखियों आशाएं और बच्चों को खाना उपलब्ध कराया सागर शहर में घुमकर उन्होंने निर्धन लगभग 200 व्यक्तियों तक खाना पहुंचाया उन्होंने बताया कि हमारी यह मुहिम लगातार दिनों से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी उनके साथ में भानु राजपूत सौरभ जैन  अंबर जैन साथ  रहें।

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें