Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

सागर । एमपी के इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण आसपास के जिलों नव सतर्कता बढ़ा दी है । इसी के चलते सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एक आदेश निकलकर इंदौर/  भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है । 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक प्रदेश के जिला इंदौर में कोरोना संकमण के सर्वाधिक पॉजीटिव मरीज संज्ञान में आने के कारण नोबेल कोरोना वायरस (coVID-19) के संकमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये इंदौर/भोपाल से जिला सागर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का जिला सागर की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। केवल मालवाहक वाहन ही पूर्ण Sanitize किये जाने के पश्चात् जिला सागर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive