Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उपायुक्त सहकारिता सागर एसपी कौशिक निलंबित

उपायुक्त सहकारिता सागर  एसपी कौशिक निलंबित
सागर। सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला सागर को अपने पदीय दायित्व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है।

पढ़े : कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्ती
सोसल डिस्टेंस दिखा ,आज साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में
#COVID19_SAGAR


 सहकारिता विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेष में कहा गया है कि श्री एसपी कौषिक, उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहाकरी संस्थाएं जिला सागर द्वारा गेहूं उपार्जन कार्य की तैयारी में रूचि नही लेने, शासकीय निर्देषों का पालन नही करने, विधानसभा आष्वासनों की जानकारी मुख्यालय को समय पर नही देने, पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अषिष्टता करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर राज्य शासन द्वारा श्री एसपी कौषिक उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहाकारी संस्थाएं जिला सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलम्बन अवधि में श्री एसपी कौषिक उपायुक्त सहाकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं का मुख्यालय जिला ग्वालियर रहेगा। उपरोक्त अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। सहकारिता विभाग मंत्रालय द्वारा श्रीमती सुरेखा अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी बीज संघ सागर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उपायुक्त सहकारिता जिला सागर का अतिरिक्त प्रभाव तत्काल प्रभाव से आगामी आदेष तक सौंपा गया है।
----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
----------------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive