Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा.... सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा....
सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने  गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

★ फ़िल्म हम है आपके कौन के हिट गाने तुमसे जुड़ा होकर हमे दूर जानाहै... साथी आ की थीम पर गाया एक पुलिस कर्मी ने गाना


सागर। सागर के पुलिस कंट्रोल रूम मे पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशाँत ढ़ेकले द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिऐ आम जन को सुरक्षित अपने घर मे रहते हुऐ स्वास्थय मंत्रालय की जारी एडवाजरी का पालन करते हुऐ सुरक्षित रहने के लिऐ एक गीत के माध्यम से आग्रह किया । वही इसके गांनो के बोल में  पुलिस ड्यूटी की झलक भी है। यह गाना अब लोकप्रिय हो रहा है।

पढ़े : सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया


दरअसल आरक्षक प्रशांत बहुत ही सुरीले स्वरों में फ़िल्म "हम आपके हैं कोन" के हिट गाने  तुमसे जुदा होकर हमे दूर जानाहै... साथी आ...... की थीम पर  इसे गाया है। इस कारण पसंद भी आ रहा है।
उसके बोल है "मै बांध के निकला रक्षा का ये सेहरा....साथी आ.

सुने: देखे प्रधान आरक्षक प्रशांत ढेकले का गाना
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive