Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

#COVID19_SAGAR


सतना। लॉक डाऊन के 19 दिन हो चुके है। जिलों की सीमाएं भी सील होने के दावे किए जा रहे है । लेकिन  फंसे मजदूर किसी भी तरह से अपने घर वापिस पहुचने में लगे गई। सागर जिले के खुरई -बीना क्षेत्र में फसल कटाई के लिए आये  मजदुर किसी तरह से ट्रक नम्बर MP15 G 4470  में सवार होकर सतना पहुच गए। 

पढ़े : महामारी तुम महाठगनी हम जानी....

ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट


सूत्रों के मुताबिक  सतना जिले  के रामनगर में ट्रक में सवार होकर खुरई बीना से 41 लोगों का जत्था रामनगर पहुंचा।  सचिव पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा ट्रक को पकड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में लाया गया ।जहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है ।लाक डाउन में जिले की सीमाएं लॉक होने के बाद भी भारी तादाद में रामनगर में इन दिनों बाहरी लोगों का आना-जाना बना हुआ है। 
सतना ASP गौतम सोलंकी के मुताबिक ये रामनगर के रहने वाले है। फसल कटाई के लिए गए थे। फिलहाल इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर कवारेन्टीन किया गया है। 
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive