Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल काँग्रेस का राशन वितरण जारी, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान

सेवादल काँग्रेस का राशन वितरण जारी, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान
सागर । दीन सबन खो लखत है दींनहि लखै ना कोय जो रहीम दींनहि लखै सो दीनबंधु सम होई की  ऐसी पवित्र भावना से सेवादल काँग्रेस लगातार लोगो को सहायता कर रहा है।  लगातार मंदी की मार से परेशान मजदूरों को आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित दुबे के सौजन्य से खाद्य सामग्री में आटा मूंग की दाल चावल दूध बिस्कुट आज काकागंज वाड॔ में वितरित किया गया ।

पढ़े :पैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में


 कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सागर द्वारिका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव संजय अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया ।सामग्री वितरण में शासन की गाईड लान का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की जाती है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive