Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला स्वाभिमान मंडल समिति ने सरोकर योजना के तहत जरूर तमन्दों को राशन वितरित किया

महिला स्वाभिमान मंडल समिति ने  सरोकर योजना के तहत जरूर तमन्दों को राशन वितरित किया

सागर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास भगतसिंह वार्ड स्थित झुग्गी झोपड़ी के पास गरीबों को भोजन, राशन व मास्क एवं व लेहदरा नाका के पास करीब 50 गरीब परिवारों को राशन व किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई। 
फोर व्हीलर वाहन मंे बैठकर ग्राम खजुरिया से डिंडोरी जा रहे मजदूरों के साथ उनका परिवार जिसमें करीब 55 लोग सवार थे, समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें रोककर कोरोना जैसी गंभीर महामारी के प्रति जागरूक किया गया व उनके लिए भोजन की व्यवस्था के साथ मास्क भी उपलब्ध कराये गये। और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया। 

पढ़े : सागर में जरूरतमंदों को राशन पहुचाया सेवादल ने
समिति के मप्र राज्य समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी संस्था द्वारा यह व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जा रही है। सागर जिले में हमारी संस्था बड़ी लगन और हिम्मत के साथ कार्य में साधवानी रखते हुए गरीबों को मदद पहुंचाने में दृढ़ संकल्पित है।  

पढ़े : सागर जिले में 148 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 22 की रिपोर्ट आना बाकी, कंटेन्मेंट क्षेत्र का किया निगमायुक्त ने निरीक्षण


समिति के सदस्यों में श्रीमति उर्मिला नामदेव, रिचा सिंह नामदेव, रोशनी नामदेव, आशा नामदेव, कल्पना नामदेव, किरण, पूजा, सुधारानी, संगीता, संध्या, नीलू सहित समिति की महिलाएं शामिल है। इस अवसर पर अशोक सोनी, किस्सी नेमा, रत्नेश नामदेव, शैलू नेमा, पीयूष साहू, गुड्डू सोनी सानेट, हरिओम नामदेव, नितिन नामदेव, सचिन नामदेव, लखन नामदेव, नानू सोनी, आदि बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा लोगों की मदद की जा रही है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive