Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस पहले हाथ धुलवाता है फिर बांटता है सोसल डिस्टेंस के साथ राशन

सेवादल कांग्रेस पहले हाथ धुलवाता है फिर बांटता है सोसल डिस्टेंस के साथ राशन

सागर । कोरोना आपदा में कांग्रेस सेवादल द्वारा लॉक डाऊन में  लगातार  12वें दिन भी  जरुरतमंद लोगों की सेवा का क्रम जारी रहा। आज  बल्लभ नगर वाड॔ बडी माता मंदिर के पास पहुंचकर सागर विधानसभा का चुनाव लडे भाई नेवी जैन के सौजन्य से प्रदत्त खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल बिस्कुट का वितरण किया गया।  इसके बाद पुलिस लाईन ,पुरवयाऊ में एवं काकागंज वाड॔ में प्रदेश सचिव अमित दुबे राम जी की ओर से आटा दाल चावल बिस्कुट का वितरण किया गया। 

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर,
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


इस कार्य को पूजा के रुप में करने वाले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयास से लगातार मिल रही सामग्री वितरित करने मे साथ देने वाले द्वारका चौधरी ब्लाक सेवादल के अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह गंगा विश्वकर्मा मयंक तिवारी थे : रोज सामग्री वितरण करने जहाँ जाते हैं उन लोगो के हाथों को सेनेटाइजर से धुलाया जाता है।  उसके बाद सामग्री social distance को ध्यान में रख कर वितरित की जाती है तथा  शासन की गाईड लाइन का पालन किया जाता है।
------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive