Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस की सूचना पर सेवादल ने बांटा राशन

पुलिस की सूचना पर सेवादल ने बांटा राशन

सागर। कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान सेवादल कांग्रेस ने कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस  की सूचना पर  परकोटा वार्ड और रविशंकर वार्ड में राशन का वितरण किया गया। इसके बाद  दयानंद वार्ड,क्रिस्चियन कालोनी सुबेदार वार्ड मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्हे राशन ( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरित किया गया । इसमे आटा और दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल ,बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया । 

पढ़े: महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन,सागर में
राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग और हाथ को धुला के राशन वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागृत किया  इस सहयोग कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, प्रवीण यादव, मोंटी साहू, विष्णु अग्रवाल, आदित्य पटैरिया मिथुन घारू, कमलेश मछंदर, छोटू वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, जितेंद्र पटेल, बंटी ताम्रकार और अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

-----------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive