आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन देंगे विधायक शेलेन्द्र जैन, सेम्पल टेस्टिंग में होगी आसानी

आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन देंगे विधायक शेलेन्द्र जैन, सेम्पल टेस्टिंग में होगी आसानी

#COVID19_SAGAR

सागर   विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा इस कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए हमारे वे कोरोना योद्धा जो हमारी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं उनके जोखिम को कम करने के उद्देश्य से उनके संक्रमण को कम करने के उद्देश्य अपनी विधायक निधि से लगभग 17 लाख रुपए की लागत से आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर सागर द्वारा इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है ।

 पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट*

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने के बाद उनके आर एन ए को अभी मैनुअली एसिड में डालकर एक्सट्रैक्ट किया जाता है जिसमें हमारे लैब टेक्नीशियन अपनी जान जोखिम में डालकर इस कार्य को करते हैं और उसमें लगभग डेढ़ से 2 घंटे का समय 1 सैंपल में लगता है इस आर एन ए   एक्सट्रैक्शन मशीन से ऑटोमेटिक रुप से सैंपल से आरएनए को एक्सट्रैक्ट किया जाएगा जिसमें हमारे तकनीशियन को संक्रमण का खतरा ना के बराबर रहेगा एवं 1 घंटे में हम 16 सैंपल का आर एन ए एक्सट्रैक्ट कर सकेंगे उन्होंने बताया कि इस मशीन से हमारे सैंपल्स की गति भी बढ़ेगी और संक्रमण का खतरा भी कम होगा सागर संभाग में एफएसएल के बाद बीएमसी में यह मशीन उपलब्ध होगी यह साउथ कोरिया की मशीन है इस मशीन के आने से कोराना की लड़ाई में हम और भी मजबूती से इसका  सामना कर सकेंगे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें