Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फोन करने पर मदद को पहुंचे सेवादल कार्यकर्ता

फोन करने पर मदद को पहुंचे  सेवादल कार्यकर्ता

सागर । लॉक डाउन के बाद से शहर के जरूरतमंद लोगों की मदद करने में तत्पर जिला  कांग्रेस सेवादल का राहत कार्य टोटल लॉक डाउन के दौरान भी अनवरत जारी है । इसी के तहत शहर की बस्तियों के अलावा आज सदर में दो जरूरतमंद परिवारों के बारे में फोन पर जानकारी मिलने पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने साथियों सहित सदर पहुंचकर उन्हें राशन की किट वितरित की । इसके अलावा आज संत कंवरराम वार्ड सिंधी केम्प, रामबाग मंदिर बड़ा बाजार में करीब 12 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण का कार्य सेवादल ने किया, रामबाग परिसर से एक नेत्रहीन वृद्ध महिला को राशन देकर उसे घर तक पहुंचाया ।

देखे सूची  : सागर में लॉकडाउन  में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,
सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

 इस कार्य में आटा, चावल कांग्रेस नेता नेवी जैन और दूध, बिस्किट, चावल सिंटू कटारे द्वारा उपलब्ध कराया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, नवीन यादव , मोंटी साहू मौजूद रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive