किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

सागर। खरीदी केंद्र कहीं लूट केंद्र ना बन जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष राम कुमार पचौरी महामंत्री मुकुल पुरोहित सहित अनेक लोग शामिल थे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से किसानों की फसलों हेतु खरीदी केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है हालांकि इसमें बहुत देर हो गई है लेकिन अब हर किसान और वहाँ के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  को सजग रहना होगा कहीं यह केंद्र लूट केंद्र ना बन जाए क्योंकिप्रदेश में जब 15 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हैं तब खरीदी केंद्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित*

ज्ञापन के अनुसार तब ऐसे में जरूरी है कि हमारी खरीदी केंद्रों पर सतत निगरानी हो कई बार देखा गया है की गेहूं भराई के लिए बोरियों की कमी पल्लेदारों की कमी और प्रति क्विंटल ज्यादा तुलाई की शिकायतें मिलती रही हैं आज हमारा किसान बहुत सीधा-साधा है कोरोना जैसी महामारी का संकट भी हमारे किसान के सामने हैं ऐसे में खरीदी केंद्रों पर भीड़ ना लगे और उन्हें पानी एवं छाया की व्यवस्था हो इस बात का भी ध्यान सरकार को रखना होगा सरकार ने यह नीति बनाई है व्यापारी सीधे किसानों से माल खरीद सकेंगे तब यह देखना होगा पिछले दिनों कई दलालों ने समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसानों से अनुबंध कर लिए थे जिसमें 1925 का गेहूं 14 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुबंध किया गया है ।यदि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित व्यापारियों के ऊपर एफ आई आर  की जानी चाहिए ।

पढ़े : बाबा साहब के संविधान को बचाना है :रघु ठाकुर

किसानों को जो चेक दिए जाएं वे नजदीकी बैंकों के हो ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी का नीतिगत फैसला किया था और लगभग एक लाख तक के भुगतान किये जा चुके है यह देखना होगा कि जो किसानों को गेहूं या चना इत्यदि फसलों के चेक मिलें कहीं बैंक उन्हें पूरा जमा न कर ले और उनके कर्ज की राशि में समाहित कर ले आज अन्नदाता परेशान है प्रशासन को चाहिए लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए वे पास जारी करें और कोई असुविधा ना हो इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी अनिवार्य रूप से जारी किए जाएं
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की पूरी जिम्मेदारी है और उन्हें देखना होगा कि इस विपरीत परिस्थिति में किसान के खड़े होकर उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें और यदि कोई अनियमितता पाई जाए तो उसके लिए हल कराएं और जमीनी संघर्ष  के लिए तैयार रहें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive