Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम 

सागर। श्योपुर की साहित्यिक संस्था "साहित्य मंच " द्वारा काव्य सरिता ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन  28 अप्रैल को किया गया । इस सम्मलेन में सागर से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संभाग अध्यक्ष डॉ वन्दना गुप्ता,चंचला दबे ,नम्रता फुस्केले
,भावना बडोनिया,प्रभात कटारे,आदर्श दुबे ,अभिषेक जैन ने हिस्सा लिया ।वहीं दमोह से आनंद जैन ग्वालियर से ज्योति दोहरे,लखनऊ से कविता गुप्ता तथा श्योपुर से सुरेन्द्र शर्मा जी शामिल हुए ।

पढ़े :एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

कार्यक्रम के शुभारम्भ में डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।प्रभात कटारे द्वारा बुंदेली रचना,आदर्श दुबे द्वारा गज़ल अभिषेक जैन ने गीत,चंचला दबे ने माँ पर ,भावना ने नारी शक्ति तथा नम्रता फुस्केले द्वारा समसामयिक विषय पर तथा डॉ वंदना गुप्ता द्वारा वैचारिक स्वच्छता अभियान पर अपनी काव्य काव्य प्रस्तुति दी गयी । सम्पूर्ण राष्ट्र से लगभग सवा दो सौ अन्य उपस्थित श्रोताओं ने सागर के कवियों की बहुत प्रशंसा की।

पढ़े : त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

कार्यक्रम का सुन्दर  संचालन डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा किया गया जिसके लिए उन्हें उत्कृष्ट संचालन का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  अन्त में सभी काआभार संस्थाअध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा सागर द्वारा व्यक्त किया गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive