Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने 

सागर ।  कोरोना महामारी के प्रकोप मे शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते रविशंकर वार्ड में अतिगरीब और निसहाय लोगो की सूचना मिलने पर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मदद की।टोटल लॉक डाऊन से दूध को लेकर लोग परेशान भी नजर  आये।
रविशंकर वार्ड में छः ऐसे परिवार जिन्हें शासन की किसी भी योजना का कोई लाभ नही मिलता है । ऐसी खबर जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को लगी ।उन्होने तत्काल ही  सभी नियमों का पालन करते हुये उन परिवारों को राशन की व्यवस्था करायी । 
पढ़े:  
सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

 राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।  एक  अखबार के कर्मचारी ने भी अध्यक्ष कटारे से संपर्क कर दूध प्राप्त किया। जो सुबह से ही दूध के लिये परेशान था । सेवादल अध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive