Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस ने राशन के अलावा बांटी पूड़ी सब्जी

सेवादल कांग्रेस ने राशन के अलावा बांटी पूड़ी सब्जी

#COVID19_SAGAR

सागर ।  सागर शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखा है। आज 27 वे दिन  भगतसिंह वार्ड वल्लभनगर वार्ड,रविशंकरवार्ड, मोहननगर के गरीब, मजदूर, लाचार और फेरी लगाने वाले करीब 30 परिवारो कों राशन और पूडी सब्जी  के पैकिट की वितरित की।राशन मे आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा एवं चावल, बिस्किट,दूध सेवादल के द्वारा वितरित किया गया । 

पढ़े कर्मकांडी ब्राह्मणों पर आर्थिक संकट, मुख्यमंत्री से की मदद की अपील ,सर्व ब्राहम्ण समाज संग़ठन ने*

सेवादल अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेसिंग को लेकर इन परिवारों को जागृत किया। आज के सहयोग कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, राहुल व्यास, श्रीकांत पटैल, रिम्पी गर्ग,प्रवीण यादव, अंकुर यादव,मोन्टी साहू सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive