मल्टी - मीडिया के जरिये कोरोना संक्रमण से सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की

मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की 

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना से जीतने हेतु  संक्रमण से बचाव ही  एकमात्र उपाय  है  । अब  प्रश्न उठता है  कि लोगों को आसान तरीके से कैसे समझाया जावे कि वे  किन उपायों को  अपनाकर इस  रोग  से  बच  सकते  हैं । जिला प्रशासन, सागर द्वारा इस  बावत अनूठी पहल  की जा  रही है । सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपाल अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत ने  बताया कि जिला कलेक्टर एवं  दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे सागर स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर में  उपलब्ध मल्टी मीडिया सेंटर का  उपयोग कर जिले के  नागरिकों को कोरोना से  बचाव  हेतु विभिन्न संदेश, आसान भाषा में  बनावें ताकि आमजन उन्हें आसानी से  समझ  सके । 

पढ़े : आजीविका मिशन की पहल पर मिल्क रूट में चल रहा है दूध संग्रहण कार्य

स्मार्ट सिटी सागर की जनसम्पर्क टीम के सदस्य दीपक सिंह, कैलाश पटैल और अंकित दीक्षित इस  कार्य को करने हेतु विभिन्न मल्टी मीडिया संसाधनों का  उपयोग कर  रहे  हैं ।   यह  दल कम्प्यूटर ग्राफिक्स, फोटोबैंक, वीडियो आदि बना कर, उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग कर   आमजन तक पहुचाने का कार्य कर  रहे है । टीम  के  द्वारा विभिन्न कैरीकेचर्स, वीडियो संदेशों, कार्टून , कोरोना जागरूकता अनाउंसमेंट आदि तैयार किए जाते है ।
 पढ़े : लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का

 दल  द्वारा विभिन्न संदेशों, वीडियो की सूटिंग, एडिटिंग कर  फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया चेनलों पर अपलोड करने का कार्य भी किया जा रहा है ।   बहुत ही  आसान और  मजेदार वीडियो, चित्र,  कार्टून आदि से यह  समझ  में  आने  लगा  है  कि कोरोना से  कैसे बचा  जा  सकता है । सुखद बात  यह  है  कि सरकार की  विभिन्न गाईडलाईनों  को चित्रों के  माध्यम से जनता के  सामने रखकर सागर जिले के  नागरिकों को कोरोना से  बचाव के  विभिन्न  उपायों को  समझ में  आने  लगा है और प्रशासन के इन  प्रयासों का  असर  जिले में प्रत्यक्ष रुप  से  दिखाई भी  देने लगा  है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें